31 तक होंगे निशुल्क प्रशिक्षण के फॉर्म जमा

बागेश्वर। एससी-एसटी एवं पिछड़ी जाति के 18 से 30 वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। इंटर उत्तीर्ण छात्रों को सेवायोजन विभाग नि:शुल्क एक वर्षीय आशुलिपिक व्यवसाय, कंप्यूटर टंकण, लिपिकीय व्यवसाय प्रशिक्षण देगा, जिसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। अलबत्ता सेवा योजन विभाग ने प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है। जिला सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा ने बताया कि कौशल विकास व सेवायोजन विभाग उत्तराखंड द्वारा संचालित निदेशक सेवा योजन हल्द्वानी के नियंत्रणाधीन चल रहे प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र निश्शुल्क एक और छह माह का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि 18 से 30 वर्ष के मध्य इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को हाईस्कूल अंग्रेजी विषय से उत्तीर्ण अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। एक वर्षीय आशुलिपिक, कंप्यूटर, टंकण लिपकीय व्यवसाय का निश्शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा केंद्र द्वारा सामान्य ज्ञान, हिदी, सामान्य अंग्रेजी विषय भी पढ़ाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवायोजन कार्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं, जिसे पूर्ण रूप से भरकर 31 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि दो जनवरी 2021 को सुबह 11 बजे से साक्षात्कार के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। साक्षात्कार के समय हाईस्कूल, इंटरमीडिएट अंकतालिका, प्रमाणपत्र के अलावा स्थायी, जाति प्रमाणपत्र की मूल प्रति और छायाप्रति भी साथ लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए कोई मार्ग व्यय आदि देय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अच्छा रोजगार मिल सके साथ ही वह स्वरोजगार कर सकें इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।


Exit mobile version