आज से होगा बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

बागेश्वर। परिषदीय परीक्षा हाईस्कूल तथा इंटर मीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य शिक्षाधिकारी गजेंद्र सिंह सौन ने किया। उन्होंने निष्पक्ष और त्रुटिहीन मूल्यांकन के निर्देश दिए। राइंका सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में मुख्य नियंत्रक सौन ने बताया कि प्रशिक्षण मूल्यांकन केंद पर 17 उप प्रधान परीक्षक, 170 परीक्षक, 20 अंकेक्षक, हाईस्कूल के लिए नौ और इंटर के लिए आठ टेबल लगाई जाएंगी। जिसमें लगभग 70 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। यह कार्यक्रम 25 से नौ मई तक अधिकतम 15 दिनों तक चलेगा। प्रशिक्षण का संचालन दीप चंद्र जोशी ने किया। इस मौके पर उप नियंत्रक प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी, पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य बहादुर सिंह कुंवर, मास्टर ट्रेनर राजीव निगम, दीप चंद्र पांडे आदि ने विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सह नियंत्रक हाईस्कूल राजेश आगरी, प्रभारी महिपाल डसीला, प्रताप मेहरा, संजय टम्टा, एआर पाल, जीतेंद्र वर्मा, मयंक जोशी आदि मौजूद थे।