सीएम और विधायक का पुतला दहन

बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने सीएम और क्षेत्रीय विधायक का पुतला दहन किया। चेतावनी दी कि यदि 20 सितंबर तक बागेश्वर क्षेत्र में डॉक्टरों की तैनाती नहीं हुई तो आंदोलन के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वक्ताओं ने सरकार पर जिले की उपेक्षा का भी आरोप लगाया। ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण आर्या के नेतृत्व में कार्यकर्ता शुक्रवार को बैजनाथ तिराहे पर एकत्रित हुए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश में कोरोना जैसी महामारी हो रही है। इसके अलावा डेंगू, मलेरिया आदि बीमारी लोगों को घेर रही है। इसके बावजूद जिले में डॉक्टरों की कमी बनी हुई है। गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करने के लिए एक अदद रेडियोलॉजिस्ट तक नहीं है। जिला अस्प्ताल के सीएमएस को ही यह जिम्मेदारी दी है। अधिकारी बैठकों में होने के कारण अस्पताल में आने वाले मरीज निराश होकर लौट रहे हैं। उन्होंने जल्द डॉक्टरों की तैनाती नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह और क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास का पुतला दहन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, भुवन पाठक, प्रकाश कोहली, गोपाल दत्त भट्ट, दिग्विजय सिंह, कैलाश पवांर, बालकृष्ण, महेश पंत, बहादुर सिंह, देवेंद्र कुमार ,भूपाल सिह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भरत सिंह आदि मौजूद रहे।