
विकासनगर। थाना सेलाकुई पुलिस ने थाना क्षेत्र में बाहरी क्षेत्रों से आकर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने पच्चीस लोगों को अनावश्यक बाजारों में घूमते हुए पाया। इनसे बाजार घूमने का उद्देश्य पूछा गया। तब वे कोई जवाब नहीं दे पाये। यही नहीं उनसे अपने क्षेत्र से निकलकर दूसरे क्षेत्र में घूमने के बारे में भी जानकारी ली। लेकिन कोई जवाब नहीं मिल पाया। ऐसे में सेलाकुई पुलिस ने पच्चीस लोगों को हिरासत में लिया, जिनसे थाने ले जाकर पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान दस लोगों को सही पाया गया। लेकिन पंद्रह लोग बेवजह घूमते फिरते पाये जाने पर उनका पुलिस ऐक्ट में चालान किया गया। थानाध्यक्ष सेलाकुई मोहन सिंह ने बताया कि पंद्रह लोगों पर पुलिस ऐक्ट में चार हजार रुपये का जुर्माना काटकर वसूला गया।

