
विकासनगर। श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित समारोह में 50 छात्र-छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इस दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बेटियों की शिक्षा के लिए समाज के हर वर्ग के सक्षम व्यक्ति का आगे आने की सलाह दी। शुक्रवार को शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने कहा कि 21वीं सदी महिलाओं की सदी है। महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। लेकिन आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग में अभी भी बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूकता की कमी है। अक्सर आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग बेटियों को उच्च शिक्षा देने से कतराते हैं। कहा कि ऐसी बेटियों की शिक्षा के लिए समाज के सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों में प्रतिभा की कमी नहीं होती है। जरूरत उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए उचित संसाधन मुहैया कराए जाने की है। उन्होंने एसजीआर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. रविंद्र सैनी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानाचार्य की ओर से समाज के हर वर्ग की बेटियों को शिक्षित करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। समाज के अन्य लोगों को भी इस अभियान में शामिल होना चाहिए। उच्च शिक्षित बेटियां ही आदर्श समाज का निर्माण करती हैं। बेटियों के शिक्षित होने से ही भविष्य की पीढ़ी संस्कारवान होती है। समारोह में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में योगदान देने वाली शायरी गैरोला और सुनीता रावत को सम्मानित किया गया। इस दौरान जयंत कुमार सिंह, मान सिंह कुशवाहा, आलोक बिजल्वाण, अलका, हेमा, विभा, इनायत, संजय गैरोला, कुलदीप जोशी, सत्यपाल चौहान, संजीदा, नैना, अंशु, नौशाद, दीपक, अर्चना, शिवानी, मेघा, नफीसा, रूबी, धारा सिंह आदि मौजूद रहे।

