बेटी से छेड़छाड़ का किया विरोध तो दंबगों ने पिता की कर दी पिटाई

रुद्रपुर। रुद्रपुर में सड़क से लेकर मोहल्ले तक नाबालिग छात्रा को छेड़ रहे दबंग युवकों ने हद पार कर दी। छात्रा के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर मंगलवार रात आरोपी युवकों ने उसके पिता पर रॉड से हमलाकर दिया। सिर में रॉड लगने पर पीड़ित पिता लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े और आरोपी लात-घूसों से पिटाई कर मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने खुद को अस्पताल में भर्ती कराया और कुछ देर बाद अस्पताल से अकेले ही ड्रिप हटाकर रम्पुरा चौकी में इसकी शिकायत की, लेकिन यहां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय पीड़ित को तहरीर टाइप कराने के लिए भेज दिया। इसके बाद जैसे-तैसे वह तहरीर टाइप कराकर भी लाया, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। रात पौने 10 बजे हुई इस घटना के बाद पुलिस की गश्त पर भी संदेह उठने लगा है।

error: Share this page as it is...!!!!