महिलाओ, किशोरियों और उनके अभिभावकों को एक-एक हजार रूपये की धनराशि देकर किया सम्मानित



बागेश्वर जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बाल विकास विभाग ने महिलाओं और किशोरियों के लिए एक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में किशोरियों और उनके अभिभावकों को एक-एक हजार रूपये की धनराशि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं को समान वेतन के अधिकार के साथ ही मातृत्व लाभ का अधिकार प्राप्त है।
कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ महिलाओं को उनके अधिकार बताये गये। कार्यक्रम में 15 अभिभावक और पांच बेटियों को एक-एक हजार रूपये की धनराशि देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में महिला अभिभावकों ने बताया कि पुरुष और महिला समाज की रीढ़ है। इसलिए लोगों को महिलाओं के प्रति अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए।उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि समाज को बेटियों के प्रति सकारात्मक नजरिया अपनाना होगा। जिससे समाज और देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।
