बेटी को न्याय दिलाने सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा पिता

पिथौरागढ़। विवाहित बेटी को न्याय दिलाने को एक पिता नौ माह से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। उन्होंने बेटी की मौत को सामान्य न बताते हुए ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
शनिवार को रावलगांव के प्रेम सिंह रावल ने बताया कि उनकी बेटी हिमानी का दो वर्ष पूर्व थरकोट के एक युवक के साथ विवाह हुआ। एक जुलाई 2021 को हिमानी ने उन्हें कॉल किया और घबराते हुए स्वयं को बचाने की बात कहीं। लेकिन दस से 15 मिनट के बीच बेटी के सास का कॉल उन्हें आता है और हिमानी की मौत होने की जानकारी दी जाती है। उन्होंने इसकी तहरीर भी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस का कहना है हिमानी की मौत जानबूझकर जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। रावल ने कहा उनके बेटी के शरीर में कई जगह चोट के निशान भी पाए गए हैं। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए एसपी और डीएम को ज्ञापन देकर मामले की जांच की मांग की, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र मामले की जांच करने को कहा है। कहा अगर प्रशासन ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो वे ग्रामीणों को साथ लेकर उग्र आंदोलन करेंगे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version