बेटे ने पैसे ऐंठने के लिए रची अपने ही अपहरण की साजिश, फोन कर बोला- ‘पापा, ये मुझे मार देंगे, 30 हजार भेज दो

पालघर (आरएनएस)।  महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक 20 वर्षीय लडक़े ने अपनी ही अपहरण की साजिश रच डाली। दरअसल, उसने ये सब उसने कथित तौर पर अपने पिता से पैसे ऐंठने के लिए किया। पुलिस ने रविवार को बताया कि वालीव थाने को वसई के फादरवाड़ी इलाके के एक निवासी से शिकायत मिली कि उसका बेटा 7 दिसंबर को घर से बाहर गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस ने 8 दिसंबर को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया।
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, जांच के दौरान शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे उसके बेटे का फोन आया था। बेटे ने पिता को बताया कि तीन लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है, उसे कैद में रखा है और 30,000 रुपये की फिरौती मांग रहे हैं और ऐसा नहीं करने पर वे उसे जान से मार देंगे। बेटे ने भुगतान के लिए अपने पिता को एक क्यूआर कोड भी भेजा।
अधिकारी ने कहा, इसके बाद चार पुलिस टीमें बनाई गईं और उन्होंने वसई, विरार, नालासोपारा और अन्य स्थानों पर उस लडक़े की तलाश की। विभिन्न सुरागों पर काम करने के बाद शनिवार को पुलिस ने लडक़े को वसई फाटा से ढूंढ निकाला। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह अपने पिता से पैसे चाहता था। पिता अपने बेटे को पैसे देने को तैयार नहीं था।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक इसलिए उसने अपने पिता से पैसे ऐंठने के लिए अपहरण का नाटक रचा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 20 वर्षीय लडक़े को हिरासत में लिया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है। लडक़े ने जो क्यूआर कोड अपने पिता को भेजा था वह उसके किसी जानने वाले का था। पिता ने पैसे भेजे नहीं थे, और पुलिस के पास अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version