बेटे के बीमार होने का झांसा दे ठग लिए 30 हजार

देहरादून(आरएनएस)। बेटे के बीमार होने का झांसा देकर महिला से साइबर ठगों ने 30 हजार रुपये हड़प लिए। धोखाधड़ी को लेकर शाहिदा निवासी रेलवे रोड ने शहर कोतवाली में तहरीर दी। कहा कि बीते 25 फरवरी को एक अनजान नंबर से उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि उनका बेटा बीमार है। इलाज के खर्च के लिए चालीस हजार रुपये मांगे गए। महिला ने अपने बेटे का फोन लगाया तो वह नहीं लगा। इलाज के डर में महिला ने फोन करने वाले दिए ईवॉलट में तीस हजार रुपये जमा कर दिए। बाद में ठगी का पता। महिला की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।