बेरोजगारों ने लगाया लैब टेक्नीशियन भर्ती में गड़बड़ी का आरोप, जांच की मांग की
देहरादून। मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट संघ एवं बेरोजगार संघ ने रविवार को आयोजित हुई लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जताई है। उन्होंने इस परीक्षा की जांच की मांग की है। प्रशिक्षित बेरोजगार लैब टेक्नीशियन बुधवार को बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में चिकित्सा चयन आयोग के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने चयन आयोग की सचिव गरिमा रौंकली से मुलाकात कर आशंका जताई कि लैब टेक्नीशियन के पदों के लिए आयोजित हुई परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में आए कई प्रश्न एक ऑन लाइन लिंक के प्रश्नों से मेल खा रहे हैं। ऐसे में गड़बड़ी की आशंका है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाए। बेरोजगारों ने इस दौरान लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा पर सवाल उठाते हुए इसे रद्द कर वरिष्ठता से नियुक्ति करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि लैब टैक्नीशियन लम्बे समय से राज्य के अस्पतालों में संविदा पर काम कर रहे हैं। ऐसे में मेडिकल कॉलेजों के लिए निकाले गए पदों को लिखित परीक्षा की बजाए वरिष्ठता से भरा जाए। इधर चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक प्रो विजय जुयाल ने बयान जारी कर बताया कि बेरोजगारों की ओर से की गई शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपों की सत्यता की जांच कराई जा रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मोहनलाल भट्ट, मयंक, अनुराग, मोहित, राजेश, दिनेश सहित कई बेरोजगार मौजूद रहे।