बेरोजगारों के लिए नयी खबर
कोरोना महामारी के इस दौर में बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं। उत्तराखण्ड सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बेरोजगारों के लिए योजना शुरू की है। ऊधमसिंह नगर के मुख्य विकास अधिकारी ने विडियो कांफ्रेंसिंग से स्वरोजगार के लिए आवेदन करने वाले लोगों का साक्षात्कार लिया। जनपद मे कुल 159 लोगांे ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन किया था
जिसमें से 151 लोगो का ऋण स्वीकृत कर वित्त पोषण हेतु विभिन्न बैंकोें को प्रेषित किया गया है। जिन लोगांे को ऋण उपलब्ध कराया गया, सरकार द्वारा उन्हंे 15 प्रतिशत की सब्सिडी दी जायेगी। इसमें 08 प्रवासी भी सम्मिलित हैं। मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिला उद्योग केन्द्र से मुख्य रूप से डेयरी, पाॅल्ट्री, कृषि, जनरल स्टोर, रेस्टॉरेंट आदि व्यवसाय के लिए लोगों द्वारा आवेदन किये गये थे।
उन्होंने साक्षात्कार में आये युवाआंे से कहा कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेते हुए अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। साक्षात्कार के लिए आए युवाओं ने बताया कि कोरोना के दौरान उनकी नौकरी चली गयी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत यदि उनका ऋण स्वीकृत होता है तो अन्य बेरोजगारों को रोजगार देने का प्रयास करेंगे।