बेरोजगार फार्मासिस्टों ने की राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग

देहरादून। प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने अपनी नियुक्ति समेत विभिन्न मांगे पूरी न होने पर राज्यपाल से इच्छा मृत्यु मांगी है। अध्यक्ष महादेव गौड़ द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा जो शासनादेश जारी किया गया है। उसमें चार माह से आंदोलनरत बेरोजगारों के साथ बहुत बड़ा विश्वास घात किया गया। 536 पदों को समाप्त कर सरकार ने वर्षो से रोजगार की राह देख रहे बेरोजगार फार्मासिस्टों के सपने को एक झटके में चकनाचूर कर दिया और भविष्य की राह भी मुश्किल कर दी। उन्होंने कहा कि आज बेरोजगार फार्मासिस्टों द्वारा हताश एवं निराश होकर रोजी रोटी छीने जाने से क्षुब्ध होकर राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई गई है। 132वें धरना दे देने वालों में जगदीश, विजय, जयप्रकाश, विनोद, सोनल,रंजन,पामिता, कृष्णा, रविंदर, विनायीका अरुण,राकेश, जितेंद्र, शैलेंद्र, संजीव आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version