बीईओ को धमकी देने वाला ऑडियो वायरल

विकासनगर। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के एक वायरल ऑडियो से शिक्षकों में आक्रोश है। ऑडियो पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम शरण नौटियाल का बताया जा रहा है। आरोप है कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की ओर से बीईओ को धमकी दी गई है। उधर,पूर्व जिला पंचायल अध्यक्ष राम शरण नौटिया ने धमकी देने की बात से मना किया है। बताया कि मैने अधिक छात्र संख्या वाले स्कूल में शिक्षक तैनात करने की मांग की है।
च्च प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत सोलंकी ने कहा कि शिक्षकों की तैनाती, तबदलों और समायोजन में राजनैतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजनेता अपने चहेते शिक्षकों को अक्सर मनमाफिक विद्यालयों में तैनाती दिलाते रहते हैं, जिससे अन्य शिक्षकों के अधिकारों का हनन होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार के लिए संबंधित राजनेता को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। सोलंकी ने बताया यही राजनेता अपने जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यकाल के दौरान भी शिक्षाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार के लिए सुर्खियों में आए थे, तब शिक्षकों ने इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हड़ताल की थी। कहा कि शिक्षकों और शिक्षाधिकारियों के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जानी जरूरी है। उन्होंने कहा शिक्षक संघ का प्रदेश नेतृत्व इस संबंध में जल्द शिक्षा मंत्री से मिलेगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version