बीईओ के निरीक्षण में स्कूल में मिली कई खामियां

काशीपुर(आरएनएस)।  खंड शिक्षा अधिकारी ने गांव पैगा स्थित राजकीय उच्च प्राथिमक विद्यालय में अनियमितताओं की शिकायत के बाद स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान शिकायत के अनुसार विद्यालय में कई खामियां पाई गईं। बीईओ ने रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। शनिवार को भाजपा ग्रामीण मंडल के महामंत्री तेजपाल सिंह ने पैगा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय प्रशासन ने मिड डे मील के लिए 38 बच्चों को पंजीकृत किया है, लेकिन मौके पर 29 बच्चे ही उपस्थित मिले। आरोप लगाया था कि कक्षाओं में बच्चों को नहीं पढ़ाया जा रहा है। साथ ही अध्यापक रजिस्टर में एंट्री के बाद विद्यालय में मौजूद नहीं रहते हैं। शिकायत के बाद सोमवार को प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र शाहू ने पैगा प्राथमिक विद्यालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य मौजूद नहीं मिली। साथ ही मिड डे मील में पंजीकूत बच्चों की संख्या में भी कमी देखने को मिली। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालय की निरीक्षण की रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version