कर्नाटक : एसिड अटैक पीड़िता की हालत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती
बेंगलुरु (आरएनएस)। तेजाब हमले की 23 वर्षीय पीड़िता की सर्जरी के बाद हालत बिगड़ गई, जिससे महिला को आईसीयू में भर्ती किया गया। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने रविवार को दी। 28 अप्रैल को एक तरफा प्यार में एक लडक़े ने उसपर हमला कर दिया। तब से वह अस्पताल में है और उसका शरीर 36 प्रतिशत जल गया। युवती की पांचवीं सर्जरी की गई, लेकिन उसकी हालत बिगडऩे पर उसे आईसीयू में रखा गया है।
डॉक्टरों ने कहा, युवती के गले और चेहरे का ज्यादा तर हिस्सा जल गया था। इलाज के लिए उसे अस्पताल में कम से कम एक महीने और बिताना है। हालांकि, युवती ने इस दौरान खाना-पीना शुरू कर दिया है।
28 अप्रैल को हमलावार नागेश बेंगलुरु के सुनकदकट्टे में युवती के इंतजार में एक ऑटो में बैठा था। उसके बाद हमलावर ने उसका पीछा कर उस पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी एसएसएलसी (कक्षा 10) में पढ़ता था।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने अस्पताल में एसिड अटैक पीडि़ता से मुलाकात कर मुफ्त इलाज का आश्वासन दिया था। उन्होंने यह भी घोषणा की कि उनके ठीक होने के बाद सरकार उन्हें एक उपयुक्त नौकरी प्रदान करेगी।
हमलावर युवक तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में अपना रुप बदलकर रह रहा था, जहां पुलिस उसे 13 मई को पकडक़र बेंगलुरु वापस ले आई। लेकिन वापस आने के दौरान वह भागने की कोशिश कर रहा था, जिससे पुलिस को मजबूरन उसके पैर में गोली चलानी पड़ी। आगे की जांच जारी है।