बेमिसाल रहे धामी सरकार के तीन साल, हर वायदे पर खरी उतरी : चौहान

देहरादून(आरएनएस)।  भाजपा ने धामी सरकार के तीन सालों के कार्यकाल को बेमिसाल बताते हुए कहा कि इस दौरान सरकार ने आम लोगों से किए गए हर वादे को पूरा किया है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि धामी सरकार ने अपने तीन सालों के कार्यकाल में राज्य के विकास के लिए जो कदम उठाए वे मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए, जिनसे न केवल राज्य की बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ। बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर का भी संरक्षण हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की यह सरकार विकास, सामाजिक न्याय और राज्य की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। मनवीर चौहान ने कहा कि सीएम धामी ने वादे के अनुसार राज्य में समान नागरिक संहिता लागू की। यह कदम महिलाओं को अधिकार संपन्न बनाने, सामाजिक भेदभाव को समाप्त करने और समाज के विभिन्न वर्गों को समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया। इस पहल को न केवल राज्य में बल्कि पूरे देश में सराहा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस निर्णय की सराहना की और इसे एक नजीर के रूप में पेश किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने भूमि मुक्तिकरण और लैंड जिहाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ कठोर कदम उठाए। लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 144,500 एकड़ से अधिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। यह कदम राज्य के प्राकृतिक संसाधनों और भूमि की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। साथ ही भू कानून को और भी सख्त किया गया ताकि पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि भूमि का बाहरी व्यक्तियों द्वारा कब्जा न हो सके। इसके साथ ही सरकार ने कई अन्य क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय कार्य किए हैं जिसका असर व्यापक रूप से सकारात्मक प्रदेश के जनमानस पर पड़ा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version