28/11/2022
बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कुचला, एक की मौत
देहरादून। देहरादून-दिल्ली हाईवे पर चंद्रबनी चौक पर सोमवार को बेकाबू ट्रक ने कोहराम मचा दिया। ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक की मौत हुई और पांच से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार सहारनपुर की तरफ से आ रहा बेकाबू ट्रक सड़क किनारे बनी ठेली-झोपड़ियों में घुस गया। पुलिस बल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गया। पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ट्रक का कारण ट्रक के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। ट्रक चालक काफी दूर से हॉर्न बजाते हुए आ रहा था, लेकिन वहां आगे चलकर अनियंत्रित हो गया।