बेकाबू कार की चपेट में आया ई-रिक्शा, एक की मौत

ऋषिकेश। रायवाला में एक बेकाबू वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक जख्मी हो गया। हादसे में ई-रिक्शा सवार दो लोगों को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ग्राम सभा प्रतीतनगर में बसंती देवी मंदिर जाने वाली सड़क पर यह दुर्घटना हुई। इस्लामुद्दीन निवासी मुर्गी फार्म, रायवाला ने तहरीर में बताया कि 19 जून को उनके भाई साहबुद्दीन के ई-रिक्शा में तीन लोग सवार में थे। अचानक एक अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें भाई जख्मी हो गया, जबकि दो लोगों को चोटें आई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी को एंबुलेंस के माध्यम से एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ई-रिक्शा सवार भरगू पुत्र दाताराम, निवासी ढंढेरा, रुड़की, हरिद्वार की मौत हो गई। इस्लामुद्दीन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर संबंधित धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआई महादेव उनियाल ने बताया कि वाहन के पंजीकरण नंबर के आधार पर चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द आरोपी की धरपकड़ कर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!