बीमारी से परेशान व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास

हरिद्वार। बीमारी से परेशान होकर ऋषिकुल नई बस्ती में एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया। व्यक्ति की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना सोमवार रात की है, जब पुलिस को सूचना मिली की ऋषिकुल नई बस्ती निवासी रामलाल ने खुद को आग लगा दी। पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती उससे पहले रामलाल का भतीजा उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंच चुका था। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। अजीत ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि बीमारी से परेशान हेाकर रामलाल ने आत्मदाह का प्रयास किया और खुद को आग लगा दी। रामलाल को एम्स में भर्ती कराया गया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि व्यक्ति का कई साल से गंभीर बीमारी का इलाज चल रहा था। इसी से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की गई थी। हालात में पहले से सुधार बताया जा रहा है।


Exit mobile version