29/10/2021
बीमार महिला ने फांसी लगा की आत्महत्या

हरिद्वार। मानसिक रूप से बीमार चल रही महिला ने फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि प्रमिला उम्र 42 वर्ष पत्नी योगेंद्र निवासी सरदार एनक्लेव सीतापुर गुरुवार शाम अपने ही घर में फांसी लगा ली। बताया कि महिला का शव दुपट्टे के फंदे के सहारे झूल रहा था । जब महिला ने आत्महत्या की तब उसका पति और दोनों बेटे घर से बाहर थे। पति जब घर पहुंचा तब आनन-फानन में महिला को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि महिला मानसिक से बीमार थी, जिसका इलाज भी चल रहा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नही बरामद हुआ है।