बीमार बच्चों की देखभाल करने का प्रशिक्षण दिया
रुडकी। मंगलौर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 108 एंबुलेंस कर्मियों को बीमार बच्चों की देखभाल करने का प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर में 108 एंबुलेंस के स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना संक्रमित बच्चे को किन परिस्थितियों में अस्पताल भर्ती करना है और इस दौरान क्या सावधानी बरतनी है। इस विषय पर भी जानकारी दी गयी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद अब कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है। कोरोना संक्रमण के तीसरे दौर का असर बच्चों पर भी पडऩे की आंशका है। इस आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को तैयार किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलौर 108 एंबुलेंस कर्मियों को बच्चों की देखभाल का प्रशिक्षण दिया गया है। मास्टर ट्रेनर अमरीश कुमार ने यह प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि यदि कोई बच्चा कोरोना संक्रमित होता है। उसे किन परिस्थितियों में अस्पताल में भर्ती कराना है। अस्पताल में भर्ती कराते समय क्या-क्या सावधानियां बरतते हुए किन बातों का विशेष ध्यान रखना है। बताया कि इएमटी व बच्चे के अभिभावक पीपीई किट पहनकर रखें। बच्चे का पल्स व बीपी जांच कर उसके शरीर का तापमान भी चेक करते रहेंगे। यदि बुखार ज्यादा तेज है तो उसे मेंटेन करें। प्रशिक्षण में अजय कुमार, जयप्रकाश, विजय, उस्मान, मोनू, शुभम, रविंद्र व संदीप आदि मौजूद रहे।