बीएसएफ के 110 प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों की ट्रेनिंग शुरू
ऋषिकेश। बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एवं एडवांस ट्रेनिंग में छह दिवसीय साहसिक प्रशिक्षण कैंप शुरू हुआ। शिविर में बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के 110 एसआई प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारी प्रशिक्षण ले रहे हैं। शिविर की शुरुआत द्वितीय कमान अधिकारी सुनील सोलंकी ने की। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 9 अक्तूबर तक चलेगा। इसके तहत प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों को आज के बदलते परिवेश में कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना करने में उत्कृष्ट एवं निपुण बनाया जाएगा, ताकि ये प्रशिक्षणार्थी स्वयं अपने अधीनस्थ के साथ किसी भी प्राकृतिक आपदा एवं चुनौतियों का निपुणता से डटकर सामना कर सकें। बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को व्हाइट वाटर राफ्टिंग, शिवपुरी रिवर क्रासिंग, ट्रैकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग , कोनफिडेन्स जंप, बॉडी सरफिंग एंव अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के बैच सीरियल नम्बर 13 के 110 एसआई प्रशिक्षु अधीनस्थ अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मौके पर उप कमांडेंट आरएन भाटी, उप कमांडेंट मनोज सुन्दरियाल, उप कमांडेंट पीके जोशी, उप कमांडेंट एसके त्यागी, उप कमांडेंट पवन सिंह पंवार, सहायक कमांडेंट पुनित तोमर, डा रजनीकांत सिंह आदि उपस्थित रहे।