बेदखल बेटे ने मां और भाभी को घर में घुसकर पीटा

नैनीताल। मल्लीताल निवासी बेदखल बेटे ने घर में घुसकर मां और भाभी से मारपीट की। पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मल्लीताल निवासी शाहीन खान ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि उनके छोटे बेटे हाशिम खान उर्फ हनी को उन्होंने पूर्व में घर और संपत्ति से बेदखल कर दिया था। मगर रविवार को अचानक घर पर पहुंचकर बेटे ने उनके ऊपर आत्मघाती हमला किया। बेटे ने लात-घूसों से उनकी पिटाई की। यह देख जब उनके बड़े बेटे की पत्नी बीचबचाव करने पहुंची तो बेटे ने उसके साथ भी मारपीट की। इसी बीच मामला बढ़ने के बाद उनके पति और बड़ा बेटा भी घर पहुंच गए। इसके बाद बेटा उन्हें गाली-गलौज करते हुए घर से बाहर निकल गया। महिला ने बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मल्लीताल निवासी हाशिम उर्फ हनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Exit mobile version