बीएड और पीजी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित न होने पर रोष

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। गढ़वाल विवि में बीएड और पीजी प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित न होने पर छात्र संगठनों ने बुधवार को परीक्षा नियंत्रक का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कहा कि एक माह बीते जाने के बावजूद भी गढ़वाल विवि प्रशासन प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित नहीं कर पाया है। छात्रों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होता है तो छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।गढ़वाल विवि छात्र संघ उपाध्यक्ष रूपेश नेगी, महासचिव आंचल राणा ने कहा कि गढ़वाल विवि की बीएड प्रवेश परीक्षा 2 जून को आयोजित की गई थी और पीजी प्रवेश परीक्षा 8जुलाई से 13 जुलाई तक चली थी।लेकिन गढ़वाल विवि की सुस्त प्रणाली से छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि अधिकांश कॉलेजों में बीएड का रिजल्ट घोषित होने के बाद प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, लेकिन दो माह बीत जाने को हैं अभी तक गढ़वाल विवि बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित नहीं कर पाया है। परीक्षा परिणाम घोषित न होने से छात्र अन्य कॉलेजों में भी प्रवेश नहीं ले पा रहें हैं। कहा कि गढ़वाल विवि की लापरवाही के कारण छात्रों का भविष्य में अधर में लटक रहा है। छात्रों ने आरोप लगाया कि छात्रों की बिना कॉपी जांचे ही नम्बर दिए जा रहे हैं,जिससे छात्रों को बैक लगने के कारण अगली कक्षा में प्रवेश लेने और अन्य कोर्सों में प्रवेश लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों ने जल्द से जल्द बीएड और पीजी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित किए जाने और कॉपियों की दुबारा जांच किए जाने की मांग की है। मौके पर आयुष वेदवाल, दीपक, अंकित, आकाश, मयंक, काजल आदि मौजूद थे।