बेचने के बाद फर्जीवाड़े से जमीन पर बैंक से ले लिया लोन

देहरादून। जमीन बेचने के बाद फर्जीवाड़ा कर उसी जमीन पर बैंक से लोन ले लिया गया। जिस व्यक्ति ने करीब 14 साल पहले जमीन खरीदकर मकान बनाया था उसको अब जाकर फर्जीवाड़े की भनक लगी। मामले की शिकायत पटेलनगर कोतवाली पुलिस से की गई। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि वाजिद निवासी कारगी ग्रांट पटेलनगर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वाजिद का आरोप है कि उन्होंने कारगी ग्रांट में इरफान पुत्र रमजान निवासी ग्राम कारगी ग्राम से जमीन खरीदी। जिसकी रजिस्ट्री 23 जुलाई 2008 को की गई। जमीन का कब्जा लेने के बाद मकान बना लिया। बिजली कनेक्शन व नगर निगम में उनका नाम दर्ज है। भवन कर भी जमा किया जा रहा है। आरोप है कि इरफान ने फर्जीवाड़ा करते हुए इस संपत्ति पर बैंक से लोन ले लिया। इसके बाद बैंक को लोन नहीं लौटाया गया। बताया कि उनको धोखे में रखकर ऋण लिया गया था। जिसकी जानकारी उनको 20 जुलाई 2022 को हुई। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।