बीडी पांडे जिला अस्पताल में हुए घोटाले की जांच ठंडे बस्ते में

नैनीताल। बीडी पांडे जिला अस्पताल में हुए 22 लाख रुपए के घोटाले की जांच ठंडे बस्ते में है। छह माह बीतने के बावजूद अबतक स्वास्थ्य विभाग जांच पूरी नहीं कर पाया। जिससे अस्पताल में हुई अनियमितता मामले पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी साल जून में डॉ. वीके पुनेरा ने बीडी पांडे अस्पताल में प्रमुख स्वास्थ्य अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्होंने रिकॉर्ड की पड़ताल की तो अस्पताल के खाते से 22 लाख रुपए से अधिक की अनियमितता का मामला सामने आया। इसके बाद डॉ. पुनेरा ने इसकी जांच को लेकर आयुक्त कुमाऊं समेत निदेशक स्वास्थ्य को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की। लेकिन, छह माह बीत जाने के बावजूद अब तक मामले में जांच शुरू नहीं हो सकी है। जबकि प्रारंभिक ऑडिट रिपोर्ट में भी पता चला है, कि भुगतान में 70 फीसदी एंट्री कैश बुक में दर्ज ही नहीं की गई थी। चर्चाओं में यह भी है, कि तत्कालीन पीएमएस डॉ. पुनेरा ने जांच की मांग को लेकर कई बार पत्राचार किया। इसके बाद जांच तो शुरू नहीं हुई, लेकिन डॉ. पुनेरा को पद से हटा दिया गया। वर्तमान पीएमएस डॉ. एसएमएस रावत का कहना है, कि पूर्व पीएमएस की ओर से गड़बड़ी की जांच को लेकर पत्र लिखा था, जोकि शासन स्तर पर लंबित है। शासन स्तर से मामले की जांच की करवाई जा रही है।