बाजपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव

काशीपुर। ग्राम शिवपुरी में रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। ट्रेन से कटकर मौत की संभावना जताई जा रही है। गुरुवार को केलाखड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी में 45 वर्षीय एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आस-पास के लोगों से पूछताछ की। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण ट्रेन की चपेट में होना सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।


Exit mobile version