बाजपुर में हादसे में स्कूटी सवार एक युवक की मौत

काशीपुर(आरएनएस)। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे का उपचार हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। घटना बीते शुक्रवार की देर शाम कालाढूंगी क्षेत्र के गड़प्पू की है। नगर पालिका बाजपुर में ठेकेदार के तहत काम करने वाला पर्यावरण मित्र 27 वर्षीय सनी पुत्र मुकेश निवासी केशवनगर अपने दोस्त वार्ड नंबर 13 निवासी अरविंद के साथ स्कूटी से शुक्रवार को रामनगर की ओर गया था। बताया जा रहा है कि वहां से लौटने के दौरान कालाढूंगी क्षेत्र के गड़प्पू पुल के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया और ये दोनों घायल सड़क पर काफी देर तक पड़े रहे। वहां से निकल रहे एक अन्य वाहन चालक ने दोनों को कालाढूंगी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने सनी को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके दोस्त अरविंद को घायलावस्था में हल्द्वानी रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। परिजनों ने बताया कि सनी की करीब चार माह पहले ही शादी हुई थी। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये भेज दिया है।