बाजपुर में एफएसटी ने लाखों की नकदी संग युवक पकड़ा
काशीपुर(आरएनएस)। लोकसभा चुनाव को लेकर गठित एफएसटी टीम ने एक युवक को 4,69,500 रुपये की नकदी के साथ एक युवक को पकड़ा। नकदी के साथ पकड़ा गया युवक रुपये से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा पाया। इसके बाद टीम ने इस रकम को जब्त कर सूचना एसडीएम को दे दी।शनिवार की देर रात एफएसटी टीम गांव बन्नाखेड़ा चौराहे पर गश्त पर थी कि एक कार में एक युवक आता दिखाई दिया। टीम ने युवक को रोका और उसकी कार की तलाशी ली तो उसकी कार में रखी लाखों की नकदी मिली। टीम ने नकदी से संबंधित जानकारी युवक से मांगी तो उसने नकदी संबंधित कोई कागजात नहीं दिखाए। इसके बाद टीम ने नकदी गिनी तो वह 4 लाख 69 हजार 500 रुपये निकली। टीम ने नकदी को सील करते हुए इसकी जानकारी एसडीएम को दी। पूछताछ में युवक ने अपना नाम करन पुत्र राजीव निवासी वार्ड नंबर 4 बताया। टीम में एसआई रमेश चंद्र बेलवाल, कांस्टेबल विनोद खाती, होमगार्ड मंगल सिंह, सहायक अध्यापक सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।