बाजपुर में ईद उल अजहा की नमाज के बाद दो पक्षों में विवाद

रुद्रपुर(आरएनएस)। ईद उल अजहा की नमाज के बाद कब्रिस्तान पहुंचे दो पक्षों में विवाद हो गया। इस बीच एक पक्ष के लोगों पर वार्ड 6 के सभासद मो आसिफ के घर के बाहर पथराव करने, लाठी डंडे लेकर घर में घुसने का आरोप लगा है। सूचना पर  पहुंची  पुलिस के सामने ही लोगों ने पथराव किया जिसको पुलिस ने लाठिया फटकार कर शांत किया। पुलिस ने मौके से तलवार व डंडों को भी कब्जे में ले लिया है। इस विवाद में दोनों पक्षों के 4 लोगों को चोटें आई हैं। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी है कि मोहल्ला केशव नगर में रहने वाले शावेज खान का विवाद मुडिया पिस्तौर निवासी दो युवकों से चल रहा था। आरोप है कि सोमवार को ईद के नमाज के बाद सुबह कब्रिस्तान में इबादत करने  पहुंचा था जहां पर इन दोनों युवकों ने शावेज को घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर दी। लोगों के बीच बचाव करने के बाद जब शावेज घर पहुंचा  तो उसने इसकी जानकारी अपने मामा सभासद मो आसिफ को दी। नाराज सभासद शावेज को लेकर कोतवाली पहुंचे  जहां उन्होंने युवकों के खिलाफ नामजद शिकायत दी थी। ये भी आरोप है कि इसी से नाराज होकर ये युवक अपने साथ अन्य लोगों को लेकर सभासद के घर के बाहर पहुंचे जहां पर इन लोगों ने पथराव कर दिया इस पथराव में दो लोगों को चोट भी लगी। हंगामे की सूचना पर पहुंची  पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को तितर बितर किया। वहीं पुलिस ने मौके से एक तलवार व डंडे बरामद किये। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज भी ले लिये। वहीं मारपीट में घायल हुई शावेज पक्ष की डा0 शमा परवीन तथा उस्मान को सीएचसी भेजा गया। एसएसआई विनोद फर्त्याल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो पक्षों में विवाद हुआ है जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची थी व पुलिस ने लोगों को मौके से खदेड़ दिया।