बाजपुर में अवैध कैसिनो मामले में 12 पर केस
काशीपुर(आरएनएस)। आबादी के बीच पॉश कॉलोनी में चल रहे अवैध कैसिनो का मंगलवार रात को पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से कैसिनो चला रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही कैसिनो खेल रहे 12 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने 5,93,000 हजार की नकदी और 12 हजार कैसिनो क्वाइन भी बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया। बुधवार को सीओ अन्न राम आर्य ने मामले का खुलासा किया।
दोराहा चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित ताली फार्म में गुरमुख सिंह के घर पर अवैध कैसिनो चलाने की सूचना एसओजी पुलिस को मिली थी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर टीम ने मंगलवार की देर रात गुरमुख सिंह के घर पर छापा मारा था। जहां पुलिस ने अवैध कैसिनो का भंडाफोड़ किया था। साथ ही यहां पर लाखों का जुआ खेल रहे लोगों को भी मौके से पकड़ा था। घटना का खुलासा करते हुए सीओ अन्न राम आर्य ने बताया कि मुखबिर से सूचना के बाद संयुक्त टीम ने औचक छापेमारी अभियान चलाया। इसमें पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने गुरमुख सिंह के घर चल रहे अवैध कैसिनो से लाखों की नकदी और 12 हजार कैसिनो क्वाइन बरामद किए हैं। मौके से कैसिनो खेल रहे बाजपुर केशोवाला निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ सेठी, वार्ड नंबर 4 निवासी अंकुर अग्रवाल, चरन सदवानी निवासी किंग्सटन कालोनी भूरारानी, इमरान खान निवासी चक स्वार रामपुर उत्तर प्रदेश, अली हसन निवासी मो. रसूलपुर स्वार, फैज खान निवासी मिलक दुन्दी स्वार रामपुर उत्तर प्रदेश, दलीप कुमार निवासी भूरारानी रुद्रपुर, इकरार हुसैन निवासी धीमरखेड़ा गदरपुर, मनीष कक्कड निवासी आवास विकास ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर, फिरासत अली निवासी मुकुन्दपुर, थाना गदरपुर, संजय कुमार निवासी फाजलपुर महरौला रूद्रपुर बताया।
पुलिस टीम में सीओ अन्न राम आर्य, एसओजी प्रभारी प्रकाश चंद, दोराहा इंचार्ज सुरेंद्र सिंह, एसआई धीरेंद्र परिहार, विनय कुमार, कैलाश तोमक्याल, कुलदीप सिंह, दीपक कठैत, प्रवीण गोस्वमी, मनोज बिष्ट, राजेश नाथ दीपक ढैला आदि मौजूद रहे।