26/09/2022
बाजपुर में पुलिस ने की नगर के पांच होटलों में छापेमारी
काशीपुर। ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड के बाद हरकत में आई प्रशासनिक टीम ने नगर के पांच होटलों में छापेमारी की। हालांकि होटलों में सभी कागजात पूरे पाए गए। फिर भी होटल स्वामियों को एहतियात बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं। सोमवार को एसडीएम राकेश तिवारी के नेतृत्व में टीम ने होटल सनशाइन, कहलो, महाराज और होटल राही समेत पांच होटलों में छापा मारा। एसडीएम तिवारी ने कहा इन पांचों होटलों में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। सभी होटल के रजिस्ट्रेशन और संबधित कागजात पूरे मिले। कहा होटल स्वामियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जो युवा कपल्स दो या तीन घंटे के लिये होटल में रुकने आते हैं। उन पर खासतौर से नजर रखें। साथ ही होटल स्वामी बिना आईडी के किसी को भी रूम न दें। उन्होंनें कहा जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।