बाजपुर में एक साथ तीन गुलदार दिखने से दहशत

काशीपुर। ग्राम टांडा अमीचंद में एक खेत में एक साथ तीन गुलदार दिखने से लोगों में दशहत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। बाजपुर के ग्राम टांडा अमीचंद में हरकीरत सिंह के खेत में तीन गुलदार एक साथ देखे गये। जिससे ग्रामीणों में दशहत फैल गई। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से गुलदार को पकड़कर वन क्षेत्र में छोड़ने की मांग की है। खेत स्वामी हरकीरत सिंह ने कहा लंबे समय से खेतों में गुलदार दिखाई दे रहे हैं। गुलदारों को पकड़ने के लिए लगातार वन विभाग से मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

error: Share this page as it is...!!!!