बाजपुर के एनएन टोपा में दिख रहे 4-5 गुलदार, लगाए कैमरे

काशीपुर(आरएनएस)। गांव नंदपुर नरका टोपा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पिछले कई दिनों से गुलदार देखे जा रहे हैं। इनकी संख्या 4 से 5 बताई जा रही है। इसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। ये गुलदार कुत्तों को अपना शिकार बना रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से गुलदारों को पकड़ने की मांग की है। शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने गुलदारों को ट्रैप करने के लिए दो कैमरे लगाए हैं। गांव नंदपुर नरका टोपा निवासी शमशाद ने बताया कि रामराज रोड पर पंप के पास झाड़ियों में ग्रामीणों ने गुलदार को कई बार देखा है। शुक्रवार को बन्नाखेड़ा वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर कपिल ने टीम के साथ मौके पर जाकर पड़ताल की। स्थान चिह्नित कर गुलदार को पकड़ने के लिए दो कैमरे लगाए गए हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यहां अलग-अलग दिशा करीब 4 या 5 गुलदार देखे जा रहे हैं, जो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को बताया कि गांव में दहशत है। लोगों ने वन अधिकारियों से इन जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है। वहीं रेंजर नवल किशोर कपिल ने बताया कि गुलदार देखे जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद यहां दो कैमरे लगाएये गए हैं। उन्होंने बताया कि अगर कैमरे में इनकी मूवमेंट कैद होती है तो यहां पिंजरा लगाया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version