बाजपुर के भौना कालोनी से चार किशोर छात्र घर से लापता

काशीपुर(आरएनएस)। वार्ड 12 भोना कालोनी से रविवार की शाम को चार किशोर छात्र घर से लापता हो गए। रातभर जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने सोमवार की सुबह इसकी शिकायत पुलिस से की और किशोरों को तलाश करने की मांग की। शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस टीम ने तत्काल इन किशोरों की तलाश शुरू कर दी है। भौना कालोनी निवासी 13 वर्षीय आकाश पुत्र राजेंद्र, 14 वर्षीय सोहम पुत्र बाबू, 15 वर्षीय ध्रुव पुत्र प्रीतम तथा 15 वर्षीय लवप्रीत पुत्र राजू गिल एक साथ खेलते हैं। ये चारों किशोर रविवार की शाम 6 बजे से ही लापता हैं। सोमवार को ललित कोछड़ वायटी के साथ कोतवाली पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनके बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे और अचानक सभी लापता हो गए। परिजनों ने पुलिस से इन किशोरों को जल्द से जल्द सकुशल तलाश करने की मांग की है। एसआई सुनील कुमार ने बताया कि पास लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है। उन्होंने परिजनों को निश्चिंत करते हुए बताया कि पुलिस किशोरों की तलाश में लगी हुई है, जल्द ही इनको तलाश कर लिया जाएगा।