बाजार में प्रतिबंधित रहेगी पटाखों की बिक्री

संचालकों को गोदाम शहर से बाहर खोलने और बाजार में निर्धारित स्टॉक रखने के निर्देश
ऋषिकेश। आगजनी की संभावित दुर्घटना के मद्देनजर प्रशासन ने इस बार दिवाली में आतिशबाजी की बिक्री बाजार में प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। पटाखा विक्रेताओं को शहर से बाहर अस्थायी दुकानें लगाने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को नगर निगम के स्वर्णजयंती सभागार में दिवाली के दौरान पटाखा बिक्री को लेकर शहर के पटाखा व्यापारियों के साथ बैठक की, जिसमें पटाखों की बिक्री पर चर्चा की गई। दिवाली में आतिशबाजी से आगजनी की संभावित घटना को लेकर प्रशासन ने पटाखा व्यापारियों को दुकानें शहर के बाहर लगाने का सुझाव दिया। जिसका व्यापारियों ने विरोध जताया। पटाखा एसोसिएशन अध्यक्ष राजपाल ठाकुर ने बताया कि पहले से ही आतिशबाजी की अस्थायी दुकानें बाजार में ही लगती हैं। शहर से बाहर पटाखों की बिक्री नहीं होती। लिहाजा बाजार में पटाखों की बिक्री शहर में ही करने की अनुमति प्रदान की जाए। एसडीएम वरूण चौधरी ने बैठक में मौजूद अधीनस्थों से पटाखा बिक्री पर चर्चा की। उन्होंने पटाखा विक्रेताओं से बैठक कर उचित निर्णय लेने को कहा। बताया कि मामले में एक बैठक बुलाई जाएगी।
मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी, कोतवाल रितेश साह, एसएनए विनोद लाल, एसोसिएशन सचिव ललित सक्सेना, भारतभूषण रावल, निर्मल सिंह, रोहित टक्कर, संजीव कालड़ा, नारायण, राजेश भट्ट मौजूद रहे।
पटाखों के स्टॉक की जांच: पुलिस प्रशासन ने शहर में आतिशबाजी के संचालित गोदामों में पटाखों के स्टॉक की जांच की। संचालकों को गोदाम शहर से बाहर खोलने और बाजार में निर्धारित स्टॉक रखने के निर्देश दिए।