बाजार गई महिला लापता

चम्पावत। घर से बाजार सामान लेने निकली नेपाल मूल की एक महिला अचानक लापता हो गई है। महिला के पति की तहरीर के बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि नेपाल निवासी व वर्तमान में शीतलामाता मंदिर के समीप रहने वाले संतोष सिंह ने थाने में तहरीर दी है कि उसकी पत्नी तारा देवी (24) अपनी बड़ी बेटी लक्ष्मी को साथ लेकर बुधवार को बाजार सामान लेने की बात कहकर गई थी। संतोष ने बताया कि पत्नी ने बेटी को घर वापस भेज दिया, लेकिन वह घर नहीं लौटी। आसपास व रिश्तेदारों से पूछताछ करने पर कोई पता न चलने पर थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई। एसओ ने बताया कि महिला की खोजबीन शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई रिनी चौहान कर रही हैं।

error: Share this page as it is...!!!!