बाजार बंदी के विरोध में उतरे व्यापारी

नैनीताल। दो बजे से बाजार बंदी के निर्णय का विरोध शुरू हो गया है। गुरुवार को नगर तल्लीताल व्यापार मंडल के समस्त व्यापारी क्रांति चौक तल्लीताल में एकत्र हुए। यहां अध्यक्ष मारुति नंदन शाह के नेतृत्व में व्यापारियों ने बाजार दो बजे बाद बंद करने के निर्णय का विरोध किया। व्यापारियों ने बाजार सुबह से शाम सात बजे तक खोले जाने की मांग उठाई। सभी व्यापारियों ने हाथ उठाकर एक राय से अपनी बात को शासन तक पहुंचाने पर जोर दिया। अध्यक्ष मारुति नंदन शाह ने कहा जल्दी ही व्यापार मंडल का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से इस मामले को लेकर मिलेगा। इस मौके पर नासिर खान, अमनदीप आनंद, ममता जोशी, जयंत उप्रेती, हरीश कुमार, रवेल सिंह आनंद, वसी कुरेशी, फैसल कुरेशी, जकी कुरेशी, विकी लांबा, पंकज राठौर, अकमल शाम्शी बॉबी, नौशाद हुसैन, पंकज शाह, भानु शाह, कमलेश शाह, आनंद सिंह बेलवाल, भुवन शाह कनक शाह, मोहम्मद महबूब, महेश सचदेवा, दिनेश कर्नाटक पप्पू, कमर खान, विजय नारंग आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version