बस्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर डीएम ने लगाई फटकार

पौड़ी। वन भूमि हस्तांतरण की बैठक में अभी तक बस्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर डीएम ने अधिकारियो को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान सही आंकडे़ प्रस्तुत नहीं करने पर एसडीएम लैसडौन का स्पष्टीकरण तलब किया गया। डीएम ने जिले के सभी एसडीएम व वन विभाग के अफसरो को बैठक करते हुए वन पंचायत की सहे आंकडे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बुधवार को एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक में डीएम डा.आशीष चौहान ने वन पंचायतो में बस्ता हस्तांरित व वन भूमि हस्तांतरित की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। डीएम ने लोनिवि के अधिकारियों को वन भूमि हस्तांरण के लंबित मामलो को जल्द ही वन विभाग को देने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम आकाश जोशी, डीएफओ सिविल एवं सोयम केएन भारती आदि शामिल थे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version