बेसिक शिक्षकों के एरियर का जल्द होगा भुगतान
हल्द्वानी। जिले में प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं का जल्द समाधान होगा। इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को बेसिक शिक्षकों की लंबित समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य रूप से सभी शिक्षकों को उनके लंबित एरियर का भुगतान जल्द कर दिया जाएगा। जिले में प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में 23 नवंबर को मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला और ब्लॉक शाखाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक में मुख्य रूप से 10 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई थी। इस पर सीईओ ने तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। शुक्रवार को सीईओ ने सभी बिंदुओं से संबंधित लंबित मांगों का निस्तारण करने संबंधी निर्देश जारी किया है। सीईओ गुप्ता ने कई सालों से लंबित चयन और प्रोन्नत पा चुके शिक्षक शिक्षिकाओं के एरियर का भुगतान करने, जीपीएस मामलों का भुगतान करने, उपार्जित अवकाश का भुगतान करने, अवशेष एरियर के भुगतान हेतु बजट की मांग करने, एनपीएस के मामले सुधारने, सर्व शिक्षा अभियान के तहत तैनात शिक्षकों के एरियर, डीए के भुगतान के लिए डिमांड करने तथा चिकित्सा प्रतिपूर्ति मामले निपटाने समेत अन्य सभी मुद्दों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षक संगठन ने जताई खुशी: शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर सीईओ केके गुप्ता की ओर से निर्देश जारी होने का प्राथमिक शिक्षक संघ ने खुशी जताई है। सीईओ के साथ वार्ता में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल के जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी, जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार, बंशीधर काण्डपाल, गोपाल सिंह बिष्ट, नवीन चंद्र, कमल कुमार गिनती, हरीश पाठक, संतोष जोशी, त्रिलोकीनाथ, सुरेश जोशी, पूरन पन्त, जगमोहन सिंह पडियार, सुभाष जुयाल, प्रकाश फुलोरिया, मदन मोहन कश्मीरा आदि पदाधिकारी शामिल रहे थे।