बेस तिराहे के पास मिला था शव, पुलिस ने किया मामले का खुलासा, टैक्सी ड्राइवर ने की थी हत्या

अल्मोड़ा। बीती 25 अगस्त को दोपहर करीब 12.45 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बेस तिराहे के पास पड़ी मिट्टी के नीचे ढलान पर बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु गला घुटने से होना पाया गया। मृतक की शिनाख्त हर सिंह कनवाल पुत्र मोहन सिंह कनवाल निवासी ग्राम सैनार जिला अल्मोड़ा के रूप में हुई। मामले में मृतक के भाई लछम सिंह पुत्र मोहन सिंह कनवाल की तहरीर पर कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा अरूण कुमार द्वारा की गयी।
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण किये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं एस0ओ0जी0 प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए गये निर्देश पर पुलिस टीम के अथक प्रयासों के आधार पर उक्त घटना में संलिप्त वाहन ऑल्टो वाहन यू0के0-01टीए- 2775 प्रयुक्त होना पाया गया।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा ने बताया कि मामले में गहन विवेचना एवं सर्विलांस के आधार पर 12 अगस्त को विनोद लटवाल (24 वर्ष) पुत्र पान सिंह लटवाल निवासी ग्राम देवली पोस्ट लोधिया जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर युवक ने बताया कि मृतक हर सिंह द्वारा शराब के नशे में गाली गलौज करने पर 4 अगस्त को रात करीब 10.00 बजे होली एंजल स्कूल रोड के पास अभियुक्त द्वारा हर सिंह का कपड़े से गला घोंटकर हत्या कर तथा उसे छुपाने के उद्देश्य से शव को गाड़ी की डिग्गी में डाल कर बेस तिराहे के पास फेंक देना बताया गया, तथा अपने जुर्म का इकबाल किया गया।
अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक हर सिंह का मोबाइल तथा हत्या में प्रयुक्त कपड़ा उसके घर से बरामद किया गया है। घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार को भी बरामद कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा हत्या के शीघ्र खुलासा एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम के उत्सावर्धन हेतु 2500 रूपये के ईनाम से पुरस्कृत किया गया।

गिरफ्तारी पुलिस टीम में ये रहे शामिल:
1- श्री अरुण कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली।
2- उपनिरीक्षक नीरज भाकुनी प्रभारी एसओजी।
3- आरक्षी खुशाल राम महिला थाना।
4- आरक्षी दिनेश नगरकोटी एसओजी।
5- आरक्षी दीपक खनका एसओजी।
6- आरक्षी राजेश भट्ट एसओजी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version