फरार शराब तस्कर को कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने किया हरियाणा से गिरफ्तार,टवेरा वाहन से पूर्व में बरामद की गयी थी 96 पेटी हरियाणा मार्का शराब

अल्मोड़ा। दिनाॅक- 17.02.2020 को चौकी प्रभारी बेस उ0नि0 सन्तोष देवरानी मय पुलिस टीम द्वरा सूचना प्राप्त होने पर धार की तूनी मैग्नेसाईट कार्यालय के नीचे से वाहन टवेरा -यूके-07पी0-3113 से 1152 बोतल अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 2,88000 (दो लाख अठासी हजार) बरामद की गयी थी, जिसका चालक मौके से फरार हो था। जिस सम्बन्ध में कोतवाली में मु0अ0सं0-07/2020 धारा-60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 सौरभ भारती द्वारा की जा रही है। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों के तस्करों पर कार्यवाही कर गिरफ्तारी के सख्त निर्देश एवं मौके से फरार अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश पर अभियोग के विवेचक द्वारा गहन विवेचना सुरागरसी-पतारसी एवं मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर दबिश केे उपरान्त उ0नि0 सौरभ भारती एवं का0 त्रिलोक सिंह द्वारा अभियुक्त अमित सिंह (19 वर्ष) पुत्र सरूप सिंह निवासी- भटगाॅव, मालीयान थाना सोनीपत हरियाणा को दिनाॅक- 20.07.2020 को सोनीपत हरियाणा से स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ पर बताया वह उक्त वाहन को चलाता है, तथा वाहन स्वामी को बताये बिना ही हरियाणा मार्का शराब भरकर पिथौरागढ़ बेचने के उद्देश्य से ले जा रहा था, जिससे अधिक आर्थिक लाभ कमा सके। जिसे हरियाणा से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version