रेस्क्यू अभियान चला बैराज जलाशय में गिरे सांभर को बचाया

ऋषिकेश। बैराज जलाशय में रविवार देर शाम एक सांभर अचानक जलाशय में गिर गया। सूचना पर गौहरी रेंज के कर्मचारियों और उत्तराखंड जल विद्युत निगम के अधिकारियों ने मिलकर सांभर की जान बचाने के लिए जलाशय में रेस्क्यू अभियान चलाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सांभर को पानी के तेज बहाव से सुरक्षित निकाला गया। बाद में पार्क कर्मचारियों ने उसे जंगल में छोड़ दिया।
राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की गौहरी रेंज के वनक्षेत्राधिकारी धीर सिंह ने बताया की रविवार रात करीब 9 बजे नौ साल का नर सांभर बैराज जलाशय में गिर गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पार्क कर्मचारियों को दी। गंगा के तेज पानी में फंसे सांभर की जान बचाने के लिए तत्काल वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सांभर को पानी से बाहर निकालने का प्रयास किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांभर को पानी से सुरक्षित निकालने में सफलता मिली। बताया उत्तराखंड जल विद्युत निगम के अधिकारियों से संपर्क किया गया। उसके बाद डैम का गेट खुलवाया गया, तब जाकर सांभर को बचाया गया। बताया कि सांभर को जंगल में छोड़ दिया गया है।