बैराज कॉलोनी में घर में घुसकर मारपीट

ऋषिकेश(आरएनएस)। बैराज कॉलोनी में आठ दिन पहले मारपीट के मामले में पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों को नामजद किया है। आरोपियों पर वाहन और घर की दीवार भी क्षतिग्रस्त करने का आरोप है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक 14 मार्च की देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर यह विवाद हुआ। बैराज कॉलोनी निवासी प्रमोद साहनी ने तहरीर में बताया कि उसके घर के बाहर तेज आवाज में डीज बजाया जा रहा था। आरोप है कि मना करने पर दर्जनभर लोगों ने पहले गाली-गलौच की। इसके बाद वह घर के भीतर घुस आए। प्रमोद ने बताया कि उसके और परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की। नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सनी, तनीस सैनी, विमल, दिनेश गुप्ता, मयूर जोशी, अनिल पांडे और पवन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल प्रदीप सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।