बरोटीवाला और शिमला में खुलेगा ईएसआईसी का शाखा कार्यालय
ईएसआई रीजनल बोर्ड के सदस्य इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने रखीं थी दोनों मांगे
शिमला में ईएसआईसी रीजनल बोर्ड की बैठक में उद्योग मंत्री ने दी जानकारी
आरएनएस सोलन (बद्दी) : बरोटीवाला में श्रमिकों की सुविधा के लिए जल्द ही ईएसआईसी की शाखा कार्यालय खुलने जा रहा है जिसको प्रदेश ने हरी झंडी दे है। वहीं शिमला में भी शाखा कार्यालय खुलने जा रहा है। जबकि अब काला अंब और पांवटा साहिब में ईएसआई अस्पताल के निर्माण का भी रास्ता साफ हो गया है और दो माह के भीतर काम शुरू हो जाएगा। शिमला में ईएसआईसी रीजनल बोर्ड की बैठक में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने यह जानकारी दी है। इंटक प्रदेश अध्यक्ष व ईएसआईसी रीजनल बोर्ड के मेंबर बबलू पंडित ने बताया कि बोर्ड की बैठक में उन्होंने उपरोक्त मांगे रखी थीं। जिन्हें प्रदेश सरकार ने मानकर कामगारों की सुविधा के लिए बरोटीवाला और शिमला में ईएसआईसी के शाखा कार्यालय खोलने को कदमताल शुरू कर दी है। वहीं उन्होंने काला अंब और पांवटा साहिब में ईएसआईसी अस्पताल बनाने का मुद्दा पिछली बैठक में उठाया था जिस पर सरकार ने सहमति दे दी है और तीन माह के अंदर काला अंब और पांवटा साहिब में ईएसआईसी अस्पतालों के निर्माण का काम शुरू करने का प्रदेश सरकार ने आश्वासन दिया है। बैठक के दौरान रीजनल बोर्ड के मेंबर बबलू पंडित ने हमीरपुर, चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति व किन्नौर को ईएसआई के तहत लाने की मांग रखी थी जिस पर सरकार विचार कर रही है। वहीं बैठक में कांगड़ा और बिलासपुर में शाखा कार्यालय की मांग भी इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने रीजनल बोर्ड की बैठक में रखी है।
अब नर्सें और मेडिकल स्टाफ नहीं कर सकेगा कामगारों से दुर्व्यवहार
ईएसआईसी रीजनल बोर्ड की बैठक के दौरान इंटक प्रदेशाध्यक्ष ने नर्सों और मेडिकल स्टाफ के सौहार्दपूर्ण रवैये और व्यवहार का मुद्दा उठाया था। जिस पर सरकार ने कहा कि इस बाबत नर्सों और मेडिकल स्टाफ की बाकायदा ट्रेनिंग होगी। वहीं अब सरकार ने फैसला लिया है कि अगर ईएसआईसी अस्पतालों और डिस्पेंसरियां में कामगारों से दुर्व्यवहार का मामला सामने आता है तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने बिजली विभाग में कामगारों को ईएसआईसी के दायरे में लाने, क्रैशरों, ईंट भट्ठों तथा टोल बैरियरों को ईएसआईसी के दायरे में लाने की मांग उठाई है।