Site icon RNS INDIA NEWS

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने किया अर्की में न्यायालय परिसर का शिलान्यास

आरएनएस ब्यूरो सोलन। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि विजयकुमार मलिमथ ने आज सोलन जिला के अर्की उपमण्डल के मुख्यालय में 11.49 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले न्यायालय परिसर की आधारशिला रखी। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संदीप शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोलन भूपेश शर्मा, न्यायिक दण्डाधिकारी अर्की प्रशान्त नेगी, बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष तुलसी राम ठाकुर, नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, उपमण्डलाधिकारी अर्की शहजा़द आलम, उप पुलिस अधीक्षक प्रताप ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एस.पी. जगोता, अधिशाषी अभियन्ता रवि कपूर, बार ऐसोसिएशन अर्की के अन्य पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।


Exit mobile version