
ऋषिकेश(आरएनएस)। रानीपोखरी के बड़कोट में देशी शराब के ठेके को लेकर विरोध शुरू हो गया है। गामीणों ने ऋषिकेश एसडीएम से बड़कोट में ठेका नहीं खोलने की मांग की। चेताया कि उनकी मांग की अनदेखी की गई, तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। शनिवार को बड़कोट के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश तहसील में एसडीएम योगेश सिंह मेहरा से मिला। कांग्रेस के डोईवाला ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि रानीपोखरी के नागाघेर गांव में स्थापित देसी शराब ठेके को बड़कोट में खोले जाने की सुगबुगाहट हो रही है। जिसके लिए बड़कोट में गुपचुप तरीके से शराब के ठेके के लिए दुकान बनाई जा रही है। जिसका पता लगने से ग्रामीण परेशान हैं। कहा कि जिस जगह पर ठेका खुलने वाला है उसके ठीक नजदीक में एक मंदिर भी है। साथ ही घास पत्तियों के लिए इलाके की महिलाएं भी इसी रास्ते जंगल जाती हैं। यहीं पर क्षेत्र के ग्रामीण खड़े होकर आवागमन के लिए वाहनों का इंतजार भी करते हैं। ऐसे में जंगल के सटे इस स्थान पर शराब ठेका खोलने से आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी होगी। अगर यहां ठेका खोला गया तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे। एसडीएम ने प्रतिनिधिमंडल को इस बारे में आबकारी विभाग से जानकारी लेने के बाद सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालो में महेंद्र भट्ट, करतार नेगी, सुनील भट्ट,दीपक भट्ट, वैभव बहुगुणा, अमित कुमार, राजेश नेगी आदि उपस्थित रहे।





