बारिश से ऋषिनगरी की सड़कें जलमग्न

ऋषिकेश(आरएनएस)। मौसम का मिजाज ऋषिनगरी में बुधवार को बदल गया। दोपहर में तेज बारिश से ज्यादातर सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे आवागमन में लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ीं। वाहन सवारों को भी सड़कों पर जलजमाव होने से परेशानियां से जूझना पड़ा। वहीं बारिश के चलते उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। बारिश के चलते शहर में हरिद्वार रोड रोड, तिलक रोड, क्षेत्र रोड, संयुक्त यात्रा बस अड्डा मार्ग, तहसील चौक समेत विभिन्न मार्गों पर बारिश का पानी भर गया। इन सड़कों से गुजरने वाले लोगों को बरसाती पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ा। बारिश में नालियां भी लबालब होने से दूषित पानी सड़कों पर बहा। इससे भी लोगों को भी दुश्वारियां बढ़ रही। करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद रिमझिम बारिश का दौर शाम तक जारी रहा। बारिश से बाजार में भी चहल-पहल घट गई। शाम के वक्त बारिश थमने के बाद बाजार में रौनक लौटी, जिससे स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिले नजर आए। उधर, समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश से कमोवेश शहर के जैसी ही स्थिति बनी रही। राज्य मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मौसम में इस तरह का बदलाव बने रहने वाला है। गुरूवार को भी बारिश की संभावना है।