11/07/2021
बारिश से मलबा आने से जौनसार के एक दर्जन मोटर मार्ग बंद

जजरेड़ के पास लोनिवि ने रविवार को यातायात सुचारू करवाया
विकासनगर। बारिश से मलबा आने के कारण जौनसार-बावर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले कालसी-चकराता मोटर मार्ग के साथ ही करीब एक दर्जन ग्रामीण संपर्क मार्ग भी बंद हो गए हैं। कालसी-चकराता मोटर मार्ग को साहिया के पास जजरेड़ में रविवार सुबह 11 बजे यातायात के लिए खोल दिया गया, लेकिन तीन जगहों पर यह मार्ग अभी भी बंद है। कालसी-चकराता मोटर मार्ग जजरेड़ के साथ ही ककाड़ी खड्ड, अशनाड़ी के पास मलबा आने से बंद हो गया। जजरेड़ के पास लोक निर्माण विभाग ने रविवार को मार्ग पर यातायात सुचारू कर दिया। लेकिन अन्य जगहों पर अभी भी मलबा हटाने का काम जारी है। इसके साथ ही निथिला-बिसोई मोटर मार्ग, साहिया-क्वानू, हिमाचल प्रदेश को जोडऩे वाले हरिपुर-कोटी-इच्छाड़ी, मीनस-अटाल, कोठा बैंड-पंजिया, पजिटिलानी-चंदोऊ, पजिटिलानी-सुरेऊ भंजरा, उभरेऊ, हइया-अलसी, साहिया-समाल्टा, पानुवा-मसराड़, साहिया-दातनू बडनू, गडोल सकरोल, नराया, लोरली, शंभू की चौकी-पंजिया, मगरौली, खमरोली-चिबोऊ, पाटा बैंड-माख्टी मोटर मार्ग भी मलबा आने से कई जगहों पर बंद पड़े हुए हैं। मार्ग बंद होने से रविवार को कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर कई वाहन फंसे रहे। ग्रामीणों की नगदी फसलों को लेकर आ रहे छोटे वाहन भी कई संपर्क मार्गों पर दिनभर खड़े रहे। मार्ग बंद होने से ग्रामीणों का भी अन्य गांवों और तहसील मुख्यालयों से संपर्क कट गया है। प्रभावित ग्रामीणों ने जल्द सभी मार्गों को खोलने की मांग की है, जिससे कि समय पर अपनी नगदी फसलों को बाजार तक पहुंचा सके। वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि बंद मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें भेज दी गई हैं। जल्द सभी मार्गों पर यातायात सुचारू कर दिया जाएगा।